Bollywood: Baaghi 4 का नया गाना ‘Yeh Mera Husn’ रिलीज, हरनाज कौर संधू ने किया सिज़लिंग डांस, इंटरनेट पर मचाया धमाल
Bollywood: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) का नया गाना ‘ये मेरा हुस्न’ (Yeh Mera Husn) आज रिलीज़ हो गया है। इस गाने में मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) अपने ग्लैमरस और सिजलिंग डांस मूव्स से फैंस को दीवाना बना रही हैं। गाने में उनका बोल्ड और कॉन्फिडेंट अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

टाइगर श्रॉफ और हरनाज की जोड़ी ने बढ़ाया गाने का चार्म
फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और हरनाज संधू की जोड़ी पहले से ही चर्चा में है, और इस गाने ने उस क्रेज को दोगुना कर दिया है। गाने की बीट्स और कोरियोग्राफी को देखकर साफ है कि यह क्लब और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करेगा।
BTS वीडियो ने पहले ही बढ़ा दी थी उत्सुकता
गाने के रिलीज़ से पहले हरनाज कौर संधू ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक BTS (Behind The Scenes) वीडियो शेयर किया था, जिसमें मशहूर संगीतकार तनिष्क बागची (Tanishk Bagchi) और गायिका शिल्पा राव (Shilpa Rao) भी नजर आ रहे थे। हरनाज ने कैप्शन में लिखा:
“जब बीट्स और बीच का संगम होता है, तो जादू बनता है। हमारा नया गाना ‘ये मेरा हुस्न’ मंगलवार सुबह 11:11 बजे रिलीज हो रहा है।”
फिल्म 5 सितंबर को होगी रिलीज
साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रस्तुत और ए. हर्षा के निर्देशन में बनी ‘बागी 4’ 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और हरनाज के अलावा संजय दत्त और सोनम बाजवा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इससे पहले फिल्म के तीन गाने — ‘गुजारा’, ‘भाली सोनी’ और ‘अकेली लैला’ पहले ही रिलीज़ हो चुके हैं और इन गानों को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।