Featuredक्रिकेटखेल

Asia Cup 2025: 9 पूर्व स्टार भी दिखाएंगे जलवा, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है। भारत की टीम 4 सितंबर को यूएई पहुंच चुकी है और पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेला जाएगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।

इस बार टीम इंडिया के कई पूर्व क्रिकेटर कॉमेंट्री बॉक्स में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने हिंदी कॉमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया है, जिसमें वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, अजय जडेजा, विवेक राजदान, अभिषेक नायर, सबा करीम, गौरव कपूर, अतिस ठुकराल और समीर कोचर जैसे सितारे शामिल हैं। ये सभी मैदान पर नहीं, बल्कि अपनी आवाज़ से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

एशिया कप 2025 में हिंदी कॉमेंट्री करेंगे ये दिग्गज

  • वीरेंद्र सहवाग
  • इरफान पठान
  • अजय जडेजा
  • विवेक राजदान
  • अभिषेक नायर
  • सबा करीम
  • गौरव कपूर
  • अतिस ठुकराल
  • समीर कोचर

टूर्नामेंट में भाग ले रही 8 टीमें

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग की टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-4 में जाएंगी और पॉइंट्स टेबल में शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा।

टीम इंडिया का शेड्यूल

  • 10 सितंबर: भारत vs यूएई
  • 14 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान
  • 19 सितंबर: भारत vs ओमान

भारत अब तक एशिया कप में 8 बार चैंपियन बन चुका है। श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार खिताब जीते हैं।

मैचों का प्रसारण

सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे। पहले ये शाम 7:30 बजे शुरू होते थे, लेकिन यूएई की भारी गर्मी के चलते मैच आधे घंटे बाद शुरू होंगे। मैचों का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *