रायपुर बेबीलोन टावर में भीषण आग: 47 लोग सुरक्षित रेस्क्यू
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब शहर के चर्चित बेबीलोन टावर (Babylon Tower) में भीषण आग लग गई। यह घटना देर रात उस वक्त हुई जब टावर की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित रेस्टोरेंट में करीब 45 से अधिक लोग मौजूद थे।
कैसे फैली आग?
जानकारी के मुताबिक, आग सबसे पहले इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी और तेज़ी से ऊपर की मंजिलों तक फैल गई। टावर के अंदर धुआं भर जाने से घुटन की स्थिति बन गई। अफरा-तफरी के माहौल में टावर की बिजली तत्काल काटी गई और 47 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
आग लगने के कारणों की जांच जारी
हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक रूप से शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। आग के कारण टावर में काफी नुकसान हुआ है, लेकिन समय पर कार्रवाई से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।