Featuredधर्म

Ganesh Visarjan 2025: विसर्जन से पहले करें ये उपाय, दूर होंगी जीवन की बड़ी परेशानियां

नई दिल्ली: गणेशोत्सव का समापन इस बार शनिवार, 6 सितंबर को गणपति बप्पा के विसर्जन के साथ होगा। लेकिन उससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार, 5 सितंबर को भक्तों के लिए विशेष संयोग बन रहा है। धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिष के अनुसार, इस दिन पंडालों में विराजमान गणपति जी के समक्ष कुछ आसान उपाय करने से जीवन की बड़ी समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है।

क्या करें उपाय?

शुक्रवार की संध्या में गणेश जी के चरणों में दूर्वा, पीले फूल और गुड़ का नैवेद्य अर्पित करें।

दीपक जलाकर अपनी मनोकामना बोलें।

परंपरा है कि विसर्जन से पहले किया गया संकल्प सीधे गणपति तक पहुंचता है और विघ्नहर्ता हर रुकावट को दूर कर देते हैं।

इसके साथ ही गणपति जी के चरणों में पांच सुपारी रखकर मनोकामना व्यक्त करने का भी विशेष महत्व है। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि सुपारी संकल्प का प्रतीक बनकर बप्पा तक संदेश पहुंचाती है।

किन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा?

व्यापार और नौकरी में आने वाली रुकावटें

विवाह में देरी या पारिवारिक कलह

संतान सुख की बाधा

कर्ज और आर्थिक संकट

स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी

मानसिक तनाव और नकारात्मक ऊर्जा

क्यों है खास यह उपाय?

त्योहार के समापन से पहले किया गया यह छोटा-सा संकल्प भक्तों को मानसिक संतोष देता है। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि गणपति बप्पा केवल आशीर्वाद ही नहीं, बल्कि जीवन की हर बड़ी समस्या का समाधान भी लेकर जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version