Ganesh Utsav 2025: आइये जानते हैं रायपुर के सबसे फ़ेमस बप्पा से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
रायपुर: गणेश उत्सव 2025 के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का लाखेनगर चौक चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां स्थापित ‘पलक झपकाने वाले गणेश जी’ की मूर्ति ने भक्तों और सोशल मीडिया दोनों पर धमाल मचा दिया है। सिंधु युवा एकता गणेशोत्सव समिति द्वारा स्थापित यह अनूठी प्रतिमा अपनी जीवंतता के कारण लाखों लोगों को आकर्षित कर रही है।

वायरल हो रही है प्रतिमा
समिति के सदस्य विशाल नेचवानी के अनुसार, इस साल की थीम ‘बाल गणेश और शंकर-पार्वती’ पर आधारित है। गणेश जी की पलकें झपकने से प्रतिमा बेहद आकर्षक और वास्तविक लगती है। इस मूर्ति का निर्माण भिलाई के मूर्तिकार गिरधर चक्रधारी ने किया है, जिनकी बनाई मूर्तियां लगातार पिछले तीन सालों से वायरल हो रही हैं। इस प्रतिमा की लागत करीब ₹4 लाख है, जबकि पूरे पंडाल पर ₹16 लाख का खर्च आया है।
मूर्तिकारों को मिल रही है पहचान
इस साल लाखेनगर के लिए 16 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई गई है। मूर्तिकार गिरधर चक्रधारी बताते हैं कि इस साल उन्होंने 30 से अधिक मूर्तियों के ऑर्डर पूरे किए हैं। वहीं, एक अन्य मूर्तिकार प्रकाश वैष्णव, जो सिर्फ 12वीं तक पढ़े हैं, उन्होंने भी अपनी कला से महाराष्ट्र और गुजरात तक अपनी पहचान बनाई है। वे अपनी मूर्तियों में परंपरा और आस्था को प्राथमिकता देते हैं। मूर्तियों को हल्का बनाने के लिए इस बार मिट्टी और पैरा का इस्तेमाल किया गया है, ताकि विसर्जन में आसानी हो।
रायपुर का यह आयोजन साबित करता है कि आस्था और आधुनिक कला का संगम गणेश उत्सव को एक नया आयाम दे रहा है, जहां हर साल भक्तों के लिए कुछ नया और आकर्षक प्रस्तुत किया जाता है।