मां बमलेश्वरी के दर्शन करने वालों के लिए खुशखबरी, फिर शुरू होगी निःशुल्क डोंगरगढ़ यात्रा
रायपुर: मां बमलेश्वरी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। कोरोना काल के दो वर्षों बाद फिर से निःशुल्क डोंगरगढ़ दर्शन यात्रा शुरू की जा रही है। शारदीय नवरात्र के पूरे नौ दिनों तक प्रतिदिन चार बसों से श्रद्धालुओं को राजधानी रायपुर से डोंगरगढ़ स्थित प्रसिद्ध बमलेश्वरी माता के दर्शन कराने की व्यवस्था की जा रही है। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को नाश्ता और भोजन भी पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
यात्रा का कार्यक्रम
कालीमाता अन्नादान भंडारा समिति के अध्यक्ष दीपक भारद्वाज पोल्ले ने बताया कि चार बसें प्रतिदिन सुबह 9 बजे डोंगरगढ़ के लिए रवाना होंगी। दर्शन के बाद श्रद्धालु रात 8 बजे वापसी के लिए बसों में बैठेंगे। इसके बाद बसें फिर रात 9 बजे डोंगरगढ़ के लिए रवाना होंगी और अगले दिन सुबह 8 बजे रायपुर लौटेंगी। इस प्रकार एक बस दिन में दो बार यात्राएँ करेगी और चार बसों से कुल आठ फेरे लगाए जाएंगे।
एक बस में 60 श्रद्धालु यात्रा कर सकेंगे। यानी एक बार में चार बसों से 240 श्रद्धालु और दिन में दो बार चलने वाली बसों से कुल 480 श्रद्धालु निःशुल्क यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।
यात्रा का उद्देश्य और लाभ
यह पहल धार्मिक आस्था को बढ़ावा देने के साथ-साथ उन श्रद्धालुओं के लिए राहत लेकर आई है जो आर्थिक कारणों से यात्रा नहीं कर पाते। समिति की ओर से यात्रा के दौरान भोजन और नाश्ते की सुविधा भी पूरी तरह निःशुल्क दी जाएगी।
यात्रा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
यात्रा शारदीय नवरात्र के 22 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर तक चलेगी
प्रतिदिन चार बसें सुबह और रात दो बार चलेंगी
एक बस में 60 यात्री यात्रा कर सकेंगे।
नाश्ता और भोजन पूरी तरह निःशुल्क मिलेगा
धार्मिक और सामाजिक संगठनों की यह पहल न केवल आस्था को मजबूत करेगी, बल्कि सामूहिक सहभागिता से सेवा कार्यों को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन उदाहरण भी बनेगी।