Cricket Updates: 2 दोहरे शतक लगाने वाला भारतीय खिलाड़ी, अब विदेशी टीम के लिए खेलेगा
नई दिल्ली: भारतीय टीम में जगह बनाना जितना मुश्किल है, उतना ही मुश्किल है उसे लंबे समय तक कायम रखना। खराब फॉर्म या चोट खिलाड़ी का करियर पटरी से उतार देती है। ऐसा ही कुछ हुआ है भारत के स्टार ओपनर मयंक अग्रवाल के साथ।
साल 2022 में आखिरी टेस्ट खेलने वाले मयंक पिछले तीन साल से टीम इंडिया में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद उन्हें लगातार नजरअंदाज किया गया। अब उन्होंने इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट के जरिए अपनी दावेदारी मजबूत करने का फैसला किया है।
कब से खेलेंगे काउंटी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मयंक अग्रवाल 8 सितंबर को समरसेट के खिलाफ मैच से पहले यॉर्कशर टीम से जुड़ जाएंगे। वह तीन मैच खेलेंगे और फिर भारत लौटकर रणजी ट्रॉफी 2025-26 में हिस्सा लेंगे। यह पहला मौका होगा जब मयंक काउंटी क्रिकेट खेलेंगे।
टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच
मयंक ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ 2022 में बेंगलुरु में खेला था। उस समय वह 21 टेस्ट मैच खेल चुके थे और दोहरा शतक जमाने वाले कुछ भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हो गए थे। हालांकि, चोट और खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।
शानदार रिकॉर्ड
21 टेस्ट मैच
1,488 रन
औसत: 41.33
4 शतक और 2 दोहरे शतक
बेस्ट स्कोर: 243 रन (साउथ अफ्रीका के खिलाफ)
वापसी का सुनहरा मौका
टीम इंडिया में चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट के बाद नंबर-3 की पोजीशन खाली है। इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर और साई सुदर्शन इस जगह पर खास असर नहीं छोड़ पाए। मयंक का लक्ष्य इसी जगह को पाना है। काउंटी क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके वे एक बार फिर टीम इंडिया के दरवाजे खटखटा सकते हैं।