Featuredमनोरंजन

First wild card entry in Bigg Boss 19: जानिए कौन हैं आया, बेघर होते-होते बचीं कुनिका सदानंद

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ में अब खेल और भी रोमांचक होता जा रहा है। वीकेंड का वार में जहां सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की क्लास ली, वहीं रविवार को शो में मस्ती, मनोरंजन और ट्विस्ट का तड़का लगा। सबसे बड़ा खुलासा यह रहा कि शो में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है। इसके साथ ही कुनिका सदानंद घर से बेघर होने से बाल-बाल बच गईं।

बिग बॉस 19 में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री

शहबाज बदेशा की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री

शनिवार के एपिसोड में बिग बॉस 13 की स्टार शहनाज गिल बतौर गेस्ट पहुंचीं। उन्होंने सलमान खान से अनुरोध किया कि शहबाज बदेशा को शो में मौका दिया जाए। शहनाज ने कहा –

“सर, आपने इतने लोगों का करियर बनाया है। आपने मुझे भी मौका दिया था। शहबाज भी सात साल से इंतजार कर रहा है।”
सलमान खान ने मजाकिया अंदाज़ में जवाब दिया –
“हमारी कोशिश रही है कि आपके भाई बिग बॉस के घर में जाए।”
इस पर शहनाज ने कहा – “तो बुला लूँ क्या?”
सलमान ने हंसते हुए कहा – “बुला लो।”

इसके बाद शहबाज बदेशा की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री का ऐलान हुआ और वह घर में शामिल हो गए। दर्शकों के लिए यह एक बड़ा सरप्राइज रहा।

कुनिका सदानंद की बेघर होने से बची किस्मत

इस हफ्ते एलिमिनेशन में कुनिका सदानंद बाहर होने वाली थीं। लेकिन ऐप रूम में मिली इम्यूनिटी की वजह से वह बेघर होने से बच गईं। ऐसे में इस हफ्ते भी किसी कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन नहीं हुआ।

एनिमल टास्क में मिला मजेदार मुकाबला

शो की शुरुआत एनिमल टास्क से हुई, जिसमें कंटेस्टेंट्स को उनकी पर्सनालिटी के आधार पर जानवरों का टैग दिया गया। इसमें:
फरहाना भट्ट को तान्या मित्तल ने “सांप” कहा।
नीलम गिरी ने उन्हें “चील” बताया।
गौरव खन्ना ने नेहल को “गिरगिट” कहा।
अमाल मलिक ने अभिषेक बजाज को “घर का पिग” बताया।

टास्क ने शो में मनोरंजन का नया रंग भर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *