Google AI का ये Free 5 शॉर्ट-टर्म कोर्स, बन सकते हैं करियर का टर्निंग पॉइंट, 1 घंटे में मिल जाएगा सर्टिफिकेट
अगर आप 2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सीखने का सोच रहे हैं तो Google आपके लिए लेकर आया है 5 फ्री शॉर्ट-टर्म कोर्स. खासकर नौकरी के मौकों में भी AI एक्सपर्ट्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. अगर आप भी कम समय में AI सीखना चाहते हैं तो Google के सिर्फ 30 से 45 मिनट में पूरा होने वाले कोर्स आपके लिए खास है. यहां आप AI Course 2025 के बारे में विस्तार से जानें जिनकी डिमांड लगातार बढ़ रही है.

Introduction to Generative AI (जेनरेटिव एआई क्या है?)
AI Course 2025 में जेनरेटिव एआई बेस्ट ऑप्शन माना जा रहा है. यह कोर्स की अवधि सिर्फ 45 मिनट का है और उन लोगों के लिए बेहतर है जो जेनरेटिव AI के बारे में कुछ खास नहीं जानते. इसमें बताया गया है कि यह कैसे काम करता है, इसके एप्लिकेशन क्या हैं और यह LLM से कैसे अलग है. कोर्स खत्म करने पर Google की ओर से डिजिटल बैज भी मिलता है.
Introduction to Large Language Models (LLM)
यह कोर्स उन लोगों के लिए है जो जानना चाहते हैं कि ChatGPT जैसे टूल्स कैसे काम करते हैं. इस कोर्स में आपको बताया जाएगा कि LLM क्या होता है, कैसे काम करता है और इसके उपयोग क्या हैं. उदाहरण के तौर पर ChatGPT भी एक LLM है. इसमें Prompt Tuning और मॉडल ट्रेनिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. इसकी अवधि भी लगभग 45 मिनट की है.
Encoder-Decoder Architecture
यह मशीन लर्निंग से जुड़ा एक बेसिक आर्किटेक्चर है, जो मशीन ट्रांसलेशन, टेक्स्ट समरी और क्वेश्चन आंसरिंग जैसे कामों में यूज होता है. इसकी अवधि सिर्फ 30 मिनट की है और यह कोर्स करियर बिल्डिंग में मददगार है.
Transformer Models and BERT
45 मिनट के इस कोर्स में आपको Self-Attention, BERT मॉडल और Transformer आर्किटेक्चर के बारे में बताया जाता है. इसमें आप जानेंगे कि सेल्फ-अटेंशन कैसे काम करता है और BERT का उपयोग कैसे किया जाता है.
Introduction to Image Generation (AI Course 2025)
AI इमेज जनरेशन कैसे करता है? यह कोर्स इसी सवाल का जवाब देता है. सिर्फ 45 मिनट के इस कोर्स में Diffusion Model और आप जानेंगे कि डिफ्यूजन मॉडल कैसे काम करता है और इसे Vertex AI पर कैसे ट्रेन और डिप्लॉय किया जाता है.
कहां से करें ये कोर्स? (AI Course 2025)
ये सभी कोर्स (AI Course 2025) Google Cloud Skill Boost प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. कोई फीस नहीं लगती और आप मोबाइल या लैपटॉप से कहीं से भी इन कोर्स को कर सकते हैं.