43-इंच 4K QLED TV सस्ते में हुआ लॉन्च, गूगल असिस्टेंट से है लैस; घर में मिलेगा थिएटर का मजा, कीमत जानकर चौक जाएंगे
Thomson ने 43 इंच का QLED Smart TV भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्ट टीवी 4K QLED डिस्प्ले के साथ आता है। Dolby Atmos और AI PQ चिपसेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं, ये Google TV OS पर रन करता है, और इसमें 50W स्पीकर्स है जिसकी वजह से आपको थिएटर वाला एक्सपीरियंस मिलेगा।
Thomson ने भारत में 43 इंच का QLED Smart TV लॉन्च किया है। यह स्मार्ट टीवी स्मार्ट AI फीचर्स से लैस है। इसके अलावा इसमें Dolby Atmos, WIFI कनेक्टिविटी और AI PQ चिपसेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। होम अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्ट टीवी 21,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।
मिलेंगे ये फीचर्स
Thomson का यह स्मार्ट टीवी पूरी तरह से लेटेस्ट डिजाइन के साथ आता है। इसमें मैटालिक फ्रेम और 4K QLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इस टीवी का डिस्प्ले Dolby Atmos, Digital Plus और DTS Trusurround फीचर्स से लैस है। थॉमसन के इस स्मार्ट टीवी की स्क्रीन में 1 बिलियन कलर रिप्रोडक्शन कैपेसिटी है, जिसकी वजह से स्क्रीन पर दिखाए जाने वाले वीडियो कंटेंट नेचुरल लगते हैं।
यह स्मार्ट टीवी AI PQ चिपसेट पर काम करता है। इसमें एआई पावर्ड रियलटेक के प्रोसेसर के अलावा गूगल इकोसिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। यह Google TV OS पर काम करता है, जिसकी वजह से यूजर 10,000 से भी ज्यादा ऐप्स और गेम्स को इस स्मार्ट टीवी में इंस्टॉल कर सकते हैं।
गूगल इकोसिस्टम
Google Ecosystem पर बेस्ड यह स्मार्ट टीवी गूगल असिस्टेंट वॉइस कंट्रोल बिल्ट-इन सपोर्ट के साथ आता है। यूजर इसके रिमोट का इस्तेमाल करके टीवी को Voice कमांड दे सकेंगे। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, इन-बिल्ड क्रोमकास्ट और एयरप्ले, गेम कंट्रोलर्स, और हेडफोन्स का सपोर्ट मिलेगा। इसमें 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है।
कीमत में कम, फीचर्स में दमदार
कंपनी का कहना है कि वो हर भारतीय को बेहतरीन टेक्नोलॉजी देना चाहती है, कंपनी के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह के मुताबिक, यह टीवी भारतीय ग्राहकों को बेहद काम दाम में प्रीमियम एक्सपीरियंस देगा.